Pages

Monday, 24 February 2020

तुम्हारे बारे में सोचना

एक
----
तुम्हारे
बारे में सोचना
एक बेहद थके दिन के बाद
आराम से सोफे पे बैठ
एक कप गरमा गर्म चाय पीना है
दो
---
तुम्हारे - बारे में सोचना
बेहद तपते हुए दिनों के बाद
हल्की - हल्की फुहार में भीगना है
तीन
-----
तुम्हारे
बारे में सोचना
लोहबान और चन्दन की
भीनी - भीनी खुशबू से तरबतर होना है
सच ! तुम्हारे बारे में सोचना
मेरा सब से प्यारा शगल है
मुकेश इलाहाबादी ----------

No comments:

Post a Comment