Pages

Sunday, 12 April 2020

हमको ये भी सलीका नहीं आता

हमको ये भी सलीका नहीं आता
कि मुहब्बत में लड़ा नहीं जाता

कोई सज - संवर के आये मिलने
झूठी सही तारीफ़ है किया जाता

जिस शख्स को मुहब्बत नही तो
हाले -दिल उस्से कहा नहीं जाता

चल आ खुली हवा में घूम आयें
शाम से ही शराब नहीं पिया जाता

मुकेश और भी बहुत से काम हैं
सिर्फ शायरी ही नहीं कहा जाता

मुकेश इलाहाबादी -------------

No comments:

Post a Comment