Pages

Friday, 15 May 2020

लॉक डाउन - एक दृश्य -----------------------

लॉक डाउन - एक दृश्य
-----------------------
सूनसान
गली की एक बॉलकनी से
लड़के ने मुस्कराहट उछाली
लड़की ने आँखों से
लोक लिया और
हँसती हुई घर फिर से
घर के अंदर चली गयी
ये कहते हुए " लॉक डाउन है - घर के अंदर रहो "
गली में एक बार फिर सन्नाटा है
पर गली मुस्कुरा रही है
लॉक डाउन के बावजूद
मुकेश इलाहाबादी ,,,,,,,,,,,,,,,,,

No comments:

Post a Comment