फ़लक में दूर तक उड़ कर देखा
उदास था चाँद लिपट कर देखा
उदास था चाँद लिपट कर देखा
मसले जाने का क्या दर्द होता है
क़तरा - क़तरा बिखर कर देखा
क़तरा - क़तरा बिखर कर देखा
दर्द को किताबों में नहीं पढ़ा है
नंगे पाँव आग पे चल कर देखा
नंगे पाँव आग पे चल कर देखा
कल शह्र तफरीहन निकला था
उदास मंज़र मैंने घर घर देखा
उदास मंज़र मैंने घर घर देखा
सोचता हूँ तो याद नहीं आ रहा
तुझको आख़िरी बार कब देखा
तुझको आख़िरी बार कब देखा
मुकेश इलाहाबादी ---------
No comments:
Post a Comment