Pages

Monday, 8 June 2020

यमुना की गहराई गँगा सी रवानी है

यमुना की गहराई गँगा सी रवानी है
लगता है तू परी कोई आसमानी है

झटक दो गेसू फ़िज़ाएं महक जाती हैं
तेरे वज़ूद में चंपा चमेली रातरानी है

होठ नज़्म गेसू ग़ज़ल आँखे रुबाई है
तेरी हर अदा हर बात इक कहानी है

चंद लम्हे को सही मुलाकात तो कर
ढेरों बातें हैं जो मुझे तुझको सुनानी है

जब कभी खल्वत में बैठ के सोचता हूँ
तू मेरी रूह मेरी साँस मेरी ज़िंदगानी है

मुकेश इलाहाबादी ----------------

No comments:

Post a Comment