बैठक में बस हंगामा ही हंगामा हुआ
न ये फैसला हुआ न वो फैसला हुआ
बीमारी, गरीबी, भुखमरी, बेरोज़गारी
नेताओं के लिए फक्त इक मुद्दा हुआ
कभी बाढ़ कभी सूखा अब ये कोरोना
चोरों बेईमानो के लिए तो मौका हुआ
इधर शहर में चुनाव का बिगुल बजा
उस तरफ हिन्दू- मुस्लिम दंगा हुआ
किसान की खुदकुशी कोइ खबर नहीं
साहेब की छींक का भी खूब चर्चा हुआ
मुकेश इलाहाबादी -----------------
न ये फैसला हुआ न वो फैसला हुआ
बीमारी, गरीबी, भुखमरी, बेरोज़गारी
नेताओं के लिए फक्त इक मुद्दा हुआ
कभी बाढ़ कभी सूखा अब ये कोरोना
चोरों बेईमानो के लिए तो मौका हुआ
इधर शहर में चुनाव का बिगुल बजा
उस तरफ हिन्दू- मुस्लिम दंगा हुआ
किसान की खुदकुशी कोइ खबर नहीं
साहेब की छींक का भी खूब चर्चा हुआ
मुकेश इलाहाबादी -----------------
No comments:
Post a Comment