Pages

Monday, 28 September 2020

ठीक उसी वक़्त

 ठीक 

उसी वक़्त आज भी 

देखूँगा 

मै 

रोज 

की तरह पृथ्वी को 

पृथ्वी अपनी धुरी पे 

घूमत कर  

ठीक उसी जगह आते हुए 

जहाँ से 

सूरज 

ठीक तुम्हारी खिड़की लांघता हुआ 

अपनी सुरमई किरणे 

तुम्हारे दूधिया गालों पे बिखेर देता है 

और तुम उसकी 

गुनगुनाहट से 

अपनी आँखे मलती हुई 

बालकॉनी पे आ जाती हो 

सुबह का सूरज देखने 

ठीक उसी वक़्त 

मै फिर देखूँगा 

चुपके से 

सूरज और चाँद को 

एक साथ उगे हुए 


मुकेश इलाहाबादी --------


No comments:

Post a Comment