Pages

Thursday, 17 September 2020

दिन खरगोश सा भागता है

 -1 -

दिन
खरगोश सा भागता है
रात
कछुए सा रेंगती है
अहर्निश
रहता हूँ "मै "
एक दौड़ में
-2 -
सुबह
सुबह सूरज
उग आता है सिर पे
साँझ
चाँद खिल उठता है
ख्वाबों में
अहर्निश
चक्कर लगाता हूँ
जाने किस सौर मंडल का
हिस्सा हूँ मै ??/
मुकेश इलाहाबादी ----------
Ranjana Shukla, Preety Sriwastawa and 31 others
9 Comments
Like
Comment
Share

No comments:

Post a Comment