Pages

Thursday, 22 October 2020

थोडा सा गुस्सा थोड़ा सा प्यार

 थोडा

सा गुस्सा
थोड़ा सा प्यार
थोड़ा नखरा
थोड़ी सी हया है
गोरी! तेरी इन
आँखों कि पिटारी में
बता
और क्या क्या है ?
न भाँग
न धतूरा
न शराब
फिर भी
चढ़ जाए तो
फिर न उतरे
बता तेरी
बातों में
नशा कौन सा
घुला है ???
तू
न हाँ कहती है
न "ना " कहती है
फिर क्यूँ इत्ती बातें करती है
मुझको
कुछ तो बता
तेरे मन में
क्या है ????
मुकेश इलाहाबादी -----

No comments:

Post a Comment