Pages

Thursday, 22 October 2020

प्लास्टिक के फूलों में वो ताज़गी ढूंढता है

 प्लास्टिक के फूलों में वो ताज़गी ढूंढता है

कागज़ पे चराग़ लिख के रोशनी ढूंढता है
इसी सहरा में कहीं ग़ुम हो गया था दरिया
तभी रेत में अपनी खोई हुई नदी ढूंढता है
उसे मालूम नहीं शायद लौट के आती नहीं
सज संवर के अपनी खोई जवानी ढूंढता है
लहराती थी छलछलाती थी बल खाती थी
बर्फ हो गयी ज़िंदगानी में रवानी ढूंढता है
सांझ होते ही मुकेश चला आता है छत पे
फलक पे टकटकी लगा के चाँदनी ढूंढता है
मुकेश इलाहाबादी -------------------

No comments:

Post a Comment