तुमने
कहा "मुझे ब्लैक कॉफी पसंद है "
फिर
हमने पी - कई बार
ब्लैक कॉफी
तुमने कहा हमें पसंद है
दरिया किनारे - कनारे टहलना
हम टहले कई - कई बार
दूर तक
तुमने कहा
हमें पसंद है लॉन्ग ड्राइव
पे जाना और रास्ते भर सुनना
पसंदीदा ग़ज़लें व गाने
हम गए लॉन्ग ड्राइव पे
सुने गाने
फिर लौटते वक़्त
तुम्हे अचानक याद आया
तुम्हे लौटना जरूरी है
और तुम लौट गए (न लौटने के लिए )
जरूरी काम से
बिना
मुझसे पूछे
मुझे क्या पसंद है
(खैर ! अब लौट भी आते हो तो मत पूछना
मुझे क्या पसंद है।
क्यूँ कि अब तक - मै खुद भी भूल चुका हूँ
मुझे क्या पसंद है )
मुकेश इलाहाबादी -----------
No comments:
Post a Comment