Pages

Saturday, 12 December 2020

ये कर आज फैसला तू

 ये कर आज फैसला तू

तू मेरा है या ग़ैर का तू
अगर बेवफा नहीं है तो
आँख से आँख मिला तू
रिश्ता नहीं रखना है तो
डायरी से नाम मिटा तू
गया वक़्त हूँ न लौटूँगा
मत अब मुझको बुला तू
मुक्कू गर कोइ गिला है
तू बेशक मुझको बता तू
मुकेश इलाहाबादी --
Ranjana Shukla, आराधना द्विवेदी and 19 others
9 Comments
Like
Comment
Share

Co

No comments:

Post a Comment