Pages

Saturday, 12 December 2020

अपनी दोनों आँखे बंद कर लेती है

अपनी दोनों आँखे बंद कर लेती है
मेरे सीने पे अपना सर रख लेती है
बहुत बार तो जब लाड में होती है
वो झूठ-मूठ का गुस्सा कर लेती है
अमूमन उससे मै दर्द छुपा लेता हूँ
पर जाने कैसे वो आँखे पढ़ लेती है
कोई सा तो जादू जाने है वो तभी
प्यार की झप्पी से दुःख हर लेती है
वो ईश्क़ की बातें करना जाने न पर
अक्सरहां मुझे बाँहों में भर लेती है
मुकेश इलाहाबादी --

Co

No comments:

Post a Comment