Pages

Tuesday, 8 December 2020

हो जाऊँ अब तुम ही बताओ कैसा

हो जाऊँ अब तुम ही बताओ कैसा 

तुम जैसा कहो  मै वैसा हो जाऊँ 


मै तो ठहरा बन्दा सीधा सादा सा 

क्या करूँ जो तुम जैसा हो जाऊँ 


मुक्कू क्या करूँ खुद को बदलूँ या 

मै भी खुदगर्ज़ औरों जैसा हो जाऊँ 


मुकेश इलाहाबादी --------------


No comments:

Post a Comment