Pages

Tuesday, 5 January 2021

सारे ख़्वाब तोड़ आया हूँ

 सारे ख़्वाब तोड़ आया हूँ

गए साल में छोड़ आया हूँ
फिजां में धुंध ही धुंध थी
मै कोहरा ओढ़ आया हूँ
जहाँ तेरा नाम लिखा था
वो पन्ना मोड़ आया हूँ
तेरी यादें बेवफा निकलीं
उनको भी छोड़ आया हूँ
तेरे लिए दुआएं लिख के
मंदिर में छोड़ आया हूँ
मुकेश इलाहाबादी ---

No comments:

Post a Comment