Pages

Tuesday, 2 February 2021

हालाँकि मै तुम्हरा एक दोस्त तो अच्छा था

 हालाँकि मै तुम्हरा एक दोस्त तो अच्छा था

तुम्हारे दिल में किसी और का कब्ज़ा था
कोई आ के चुपके से तुम्हे बाँहों में ले ले
ये अधिकार किसी और को दे रक्खा था
तुमने मेरे बेतरतीब घर में कॉफी पी थी
वो झूठा मग बरसों बिन धुले संभाला था
तुम जब भी प्यार की बातें साझा करती
मै तेरी खुशी में खुश हो सुनता रहता था
अपनी नज़्मों अपने फ़साने में लिक्खा
मुक्कू जो जो भी तुमसे कहना चाहा था
मुकेश इलाहाबादी -------------------

No comments:

Post a Comment