बैठे ठाले की तरंग --------------------------------------
उमंग से भरे हुए आपके कूंचे तक तो आ जाते हैं,
फिर ना जाने क्यूँ कदम ठिठक ठिठक जाते हैं
सधे हुए एहसास, बहकती साँसों से बिखर जाते हैं
इज़हार ऐ तमन्ना को लरजते होंठ सिमट जाते हैं
मुकेश इलाहाबादी ----------------------------------------
No comments:
Post a Comment