चिरकाल तक तुम्हे याद करते हुए
चिरकाल तक तुम्हे याद करते हुए
बैठा रह सकता हूँ ,
चट्टान बन जाने की हद तक
और, यंहा तक की,
इंतज़ार के अनंत अनत युगों तक
धुप छाह अंधड़ पानी सहते हुए
बिखर सकता हूँ ,
बह जाने को नदी नाले से होते हुए
नीले समुद्र में रेत बन कर
ताकि कभी तुम उधर से गुजरो
तो तुम्हारे पांवों का स्पर्श पा सकूं
मुकेश इलाहाबादी -------------------
क्या खूब ख्याल है......! ग़ालिब, मीर की भी आँखें नम हो जाएँ इसे पढ़ कर ....!
ReplyDelete