Pages

Saturday, 8 June 2013

दिल गीली लकड़ी जलाते रहे


 
दिल गीली लकड़ी जलाते रहे
लपक उट्ठी नहीं धुंआते रहे
मुहब्बत की तो दिल से की,
बोझ गमे बेवफाई उठाते रहे
उनकी आखों की हया ऐसी
नज़र मिलाई तो शर्माते रहे
चाहा तो कई बार कि कह दूं
हर बार हम ही घबराते रहे
मुकेश इलाहाबादी ------------

No comments:

Post a Comment