Pages

Thursday, 25 July 2013

एक दिन मै अपने दिले आइना से

एक दिन मै
अपने दिले आइना से
रुबरु हुआ मेरे एक नही
कई कई रुप हैं
महसूस हुआ

झूठा चोर आलसी
स्वार्थी के साथ साथ
बाहर से लेकर अंदर
तक गंदा भी हू मालूम हुआ
मैने घबरा कर
अपने मुह को पोछा
बालों को कंघी किया
और अपने को
कई कई एंगल से देखने लगा

दिले आइना हंसने लगा
जिस्म चमकाने से रुह नही चमकती
एंगल बदलने से सच नही बदलते
मै कुछ शरमा गया
कुछ और ज्यादा घबरा गया
दिले आइना पे परदा लगा दिया

अब मै अपने नही
दूसरों के आइने मे देखता हूं
और अपना काम चला लेता हूं

मुकेश इलाहाबादी ..................

No comments:

Post a Comment