Pages

Sunday, 27 October 2013

हर इक लफ्ज़ के साथ खुशबू रख दिया

हर इक लफ्ज़ के साथ खुशबू रख दिया
तेरे नाम का ख़त चन्दन से लिख दिया

तीरगी तेरे आखों की हमसे देखी न गयी
जला के दिल अपना तेरे दर पे रख दिया

मुकेश इलाहाबादी ------------------------

No comments:

Post a Comment