Pages

Monday, 2 June 2014

जिसके नाम की चिट्ठी बाँचू

जिसके नाम की चिट्ठी बाँचू
उसके नाम पे चुप रह जाऊं

मै लाश शरम की ऐसी मारी
अपनी बातें उससे कह न पाऊँ

रह रह करे इशारा छत पे आऊँ
पर दिल मोरा धड़के मै न जाऊं

बाँध कंकरियां संग फेंकी पाती
घबराऊँ,पर बिन पढ़े रह न पाऊँ

सखी, जिस दिन से है प्रीत लगी
बात बात में मै हँसू और मुस्काऊँ 

मै पगली रह रह के शीशे में देखूं
अपनी सूरत में खुद से शरमाऊँ

मुकेश इलाहाबादी --------------------

No comments:

Post a Comment