Pages

Sunday, 3 May 2015

खौलती धूप बरसती है

खौलती धूप
बरसती है
दिन भर
और
उग आते हैं
फफोले
जिस्मो जॉ पे

सॉझ
मल जाती है
संदली मलहम
रिसते घावों पे


रात
तब्दील हो जाती है
रातरानी मे
जो महमहाती है
तेरे रेशमी यादों के ऑचल मे

मुकेश इलाहाबादी .

No comments:

Post a Comment