Pages

Tuesday, 29 December 2015

सुब्ह धुली धुली लगती है


सुब्ह धुली धुली लगती है
ओस  में  नहाई लगती है

गलियों से जब गुज़रे तू
सचमुच हिरनी लगती है

जब भी तू मुझपे हंसती है
तू  बेहद  प्यारी  लगती है

तेरी आँखें गंगा - जमना 
नदी  सी  बहती लगती है

जाने ऐसा क्या है गोरी तू
मुझको अपनी लगती है

मुकेश इलाहाबादी ------

No comments:

Post a Comment