तेरी खुश्बू आस पास है
बस यही ख़ास बात है
मेरा - तेरा मिलना भी
इक हसीन इत्तफ़ाक़ है
सुबहो शाम की बेचैनी
ये ईश्क की शुरुआत है
ये फूल कलियाँ बेमानी
मेरे लिए तू ही गुलाब है
चाँद सितारे दुनिया के
तू ही मेरा महताब है
मुकेश इलाहाबादी -----
बस यही ख़ास बात है
मेरा - तेरा मिलना भी
इक हसीन इत्तफ़ाक़ है
सुबहो शाम की बेचैनी
ये ईश्क की शुरुआत है
ये फूल कलियाँ बेमानी
मेरे लिए तू ही गुलाब है
चाँद सितारे दुनिया के
तू ही मेरा महताब है
मुकेश इलाहाबादी -----
No comments:
Post a Comment