Pages

Monday, 20 March 2017

इत्ती सी इल्तज़ा है

दरिया,
तू मेरी उतनी ही
प्यास बुझा
जितने में तू मैली न हो
मेरी प्यास का क्या?
बुझे न बुझे।

बस अपनी तो
इत्ती सी इल्तज़ा है

मुकेश इलाहाबादी --

No comments:

Post a Comment