Pages

Sunday, 30 April 2017

जिस दिन से तुमसे दूरी हुई

जिस दिन से तुमसे दूरी हुई
हर शाम अपनी अंगूरी हुई

आंगन हो कमरा हो दिल हो
मिलेगी हर चीज़ बिखरी हुई

रूह हो, जिस्म हो, दिल हो
मेरी हर चीज़ अब तेरी हुई

चाँद ने घूंघट कर लिया,लो 
अपनी, तो रात अंधेरी हुई

तेरेही ख्यालों में उलझा था
इसी लिए आने में देरी हुई

मुकेश लड़ तो लूँ दुनिया से
ईश्क़ अपनी कमज़ोरी हुई

मुकेश इलाहाबादी ---------

No comments:

Post a Comment