जैसे
सुबह की धूप
उतरती है, छूती है धरती को
धरती खिल जाती है
मुस्कुराने लगती है
बस,
ऐसे ही मै आऊँगा तुम्हे छू कर लौट जाउँग
शांझ,
फिर तुम मुस्कुराती रहना रात भर
सुबह के इंतज़ार में
मुकेश इलाहाबादी --------------
सुबह की धूप
उतरती है, छूती है धरती को
धरती खिल जाती है
मुस्कुराने लगती है
बस,
ऐसे ही मै आऊँगा तुम्हे छू कर लौट जाउँग
शांझ,
फिर तुम मुस्कुराती रहना रात भर
सुबह के इंतज़ार में
मुकेश इलाहाबादी --------------
No comments:
Post a Comment