Pages

Sunday, 8 October 2017

ऐसा क्यूँ होता है ?

ऐसा
क्यूँ होता है ?
राजा
और सत्ता को सिर्फ
फ़ैली हुई हथेलियां ही अच्छी लगती हैं ?

ऐसा
क्यूँ होता है ?
जब, फ़ैली हुई हथेली
मुट्ठी में तब्दील हो जाती है तो
सत्ता को उसमे से बग़ावत की बू आने लगती है ,

मुकेश इलाहाबादी -----------------------

No comments:

Post a Comment