Pages

Sunday, 8 October 2017

हे गंगे, अच्छा होता, तुम

हे गंगे,
अच्छा होता, तुम
पाप के साथ- साथ पुण्य भी
धो देतीं
क्यूँ कि पाप के बोझ से  ज़्यादा
पुण्य के अहंकार से धरती
पाताल में धंसती जा रही है

मुकेश इलाहाबादी --------------

No comments:

Post a Comment