Pages

Monday, 21 May 2018

वज़ूद पे जंगल उग आये हैं

वज़ूद पे जंगल उग आये हैं
सीने में समंदर हरहराये है

मै, उड़ जाऊँगा खलाओं में
मुझे तो आसमान बुलाये है

तुझको  क्या मालूम मुझे 
तेरी अदाएं बहुत सताये है

पहले बहुत सीधा सादा था
चालाकी,दुनिया सिखाये है

मुकेश मै आज बहुत खुश हूँ,
मेरे ख़त का जवाब आये है

मुकेश इलाहाबादी ------

No comments:

Post a Comment