Pages

Saturday, 4 August 2018

तेरी खामोशी तो पढ़ लूँ फिर तुझसे बात करूँ

तेरी खामोशी तो पढ़ लूँ फिर तुझसे बात करूँ
पहले मै जी भर देख लूँ फिर तुझसे बात करूँ

तेरी दरिया सी इन आँखों में पहले डूब तो लूं
मै रूह की खुश्बू सूंघ लूँ फिर तुझसे बात करूँ

तेरी अदाओं में हंसी में है अजब जादू मुकेश
इन सब से तो मिल लूँ फिर तुझसे बात करूँ 

मुकेश इलाहाबादी --------------------------

No comments:

Post a Comment