कई
साल हुए मेरा घर खो गया है
साल हुए मेरा घर खो गया है
आधी कच्ची
आधी पक्की दीवारों का
खपरैल वाला घर
आधी पक्की दीवारों का
खपरैल वाला घर
बुरादे वाले वाली अंगीठी
कच्ची मिट्टी के चूल्हे वाला घर
कच्ची मिट्टी के चूल्हे वाला घर
पिता की धनक
माँ की महक
भाई बहनो की चहक
मामा - मामी , बुआ - फूफा
ताई - ताऊ - मौसी मौसा
तमाम रिश्तेदारों की आवाजाही से
भरापूरा घर
माँ की महक
भाई बहनो की चहक
मामा - मामी , बुआ - फूफा
ताई - ताऊ - मौसी मौसा
तमाम रिश्तेदारों की आवाजाही से
भरापूरा घर
दादा जी की छड़ी
दादी की पूजा की थाली और तुलसी की माला
पिताजी जी की पुरानी हिन्द साइकिल
माता जी का वो भूरा शॉल
(जिसे वो सालोँ साल नया वाला शॉल कहती थीं )
दादी की पूजा की थाली और तुलसी की माला
पिताजी जी की पुरानी हिन्द साइकिल
माता जी का वो भूरा शॉल
(जिसे वो सालोँ साल नया वाला शॉल कहती थीं )
दुछत्ती पे छुपा के
रखी रहती थी लूटी हुई पतंगे - चरखी
रखी रहती थी लूटी हुई पतंगे - चरखी
आँगन के कोने में
बहन का घरौंदा
छोटे - छोटे खिलौनों वाली गृहस्थी
बहन का घरौंदा
छोटे - छोटे खिलौनों वाली गृहस्थी
पड़ोसियों की बेलाग आवाजाही
तमाम अभावों और कमियों के बीच भी
वो कच्ची दीवारों का
पक्का माकन कहीं खो गया है
हमारा
कई साल पहले
वो कच्ची दीवारों का
पक्का माकन कहीं खो गया है
हमारा
कई साल पहले
मुकेश इलाहाबादी --------------------
No comments:
Post a Comment