Pages

Wednesday, 10 April 2019

लगती हो कोइ देवी

जब 
भी तुम एक पांव के नीचे
दबा के ढोलक
देती ही मीठी - मीठी थाप
अपने मेहंदी लगे
कंगन पहने हाथो से
थोड़ी से गर्दन झुका के
और मुस्कुरा के गाती हो 
चैती / कजरी / होरी
बन्नी - बन्ना या कोइ देवी गीत
तब सच मुझे वो खुद बा खुद
लगती हो कोइ देवी
आसमान से उतरी हुई

मुकेश इलाहाबादी --------

No comments:

Post a Comment