Pages

Monday, 24 February 2020

अगर इतिहास की किताबों से

अगर
इतिहास की किताबों से
हटा दिए जाएं
व्यक्तियों और स्थानों के नाम
तो शेष रह जाएगा
सत्ता, षड्यंत, संघर्ष
हत्या, बलात्कार
हिंसा, नफरत
सनक और तानाशाही
शायद
ऐसा ही कुछ इतिहास लिख रहे हैं
हम आज भी
अपने आप को सभ्य कहने वाले लोग भी
मुकेश इलाहाबादी ---------------

No comments:

Post a Comment