रात हुई रात ने चाँदनी ओढ़ ली
मैंने भी फिर से उदासी ओढ़ ली
मैंने भी फिर से उदासी ओढ़ ली
वो आयी थी अपनी खुशी बताने
चेहरे पे मैंने झूठी हँसी ओढ़ ली
चेहरे पे मैंने झूठी हँसी ओढ़ ली
चाँद छुप गया सितारे बुझ गए
मजबूरन मैंने तीरगी ओढ़ ली
मजबूरन मैंने तीरगी ओढ़ ली
और भी क़ातिल हो गया चाँद
जब से उसने सादगी ओढ़ ली
जब से उसने सादगी ओढ़ ली
मुकेश इलाहाबादी ------------
No comments:
Post a Comment