-1-
उसने
लिखी
उम्र भर
प्रेम कविताएं
पर अंत मे
वो मारा गया
एक युद्ध मे
-2-
सैनिक
होने के नाते
वो करता रहा
युद्ध उम्र भर
पर लिखता रहा
प्रेम कविताएं
मरने के ठीक पहले तक
- 3 -
उसने कहा
जब
तक लिखी जाती रहेंगी
प्रेम कविताएं
तब तक
इंसानियत
मर नहीं सकती
मुकेश इलाहाबादी,,,
No comments:
Post a Comment