Pages

Monday, 7 September 2020

तुम्हारे चेहरे पे एक खुशी मिश्रित मुस्कराहट

 तुम्हारे

चेहरे पे एक
खुशी मिश्रित मुस्कराहट
देख रहा हूँ
इसकी वजह मुझे मालूम है,,
पर मैं नहीं पूछूंगा
तुम
आज कल किसी के
आकर्षण मे हो
मुझे मालूम है
पर मैं नहीं पूछूँगा
क्यूँ कि
मुझे तुम्हारे चेहरे पे
मुस्कराहट देखने की
चाह है
क्यूँ कि
मैं तुम्हें प्रेम करता हूँ
मुकेश इलाहाबादी,,,

No comments:

Post a Comment