Pages

Monday, 7 September 2020

रात मेरी हथेलियों पे दो उजले उजले बादल उतर आए

 रात

मेरी हथेलियों पे
दो उजले उजले बादल
उतर आए
जिन्हें पाकर मैं बहुत खुश था, बादल भी
उजले उजले बादल
मेरी मुट्ठी मे बरसने लगे
मैं भीगने लगा
बादल - बरस के अब
आसमान मे इंद्र धनुष
बन चमक रहे हैं
और मैं
उन उजले - उजले
बादलों को
हाथ हिला के
अभिवादन कर रहा हूं
मुकेश इलाहाबादी,,,,,

No comments:

Post a Comment