Pages

Sunday, 19 February 2017

तुम आते हो तो आता है बंसत

तुम आते हो तो आता है बंसत
वर्ना जाने कहाँ रहता है बसंत

मस्ती, फूल, खुशबू, झूला संग
तेरी आँखों  में  देखा  है बसंत

तितली भौंरा चिड़िया बुलबुल
कितना तो बतियाता है बसंत

जब जब तुम लहराओ आँचल
तुझसे मिल, इठलाता है बसंत

तेरी झील सी नीली आँखों  में
मुकेश ने लहराते देखा है बसंत


मुकेश इल्लाहाबदी ------------

No comments:

Post a Comment