चराग की रोशनी झिलमिलाती है
परछाइयां उससे ज्यादा कंपकपाती हैं
फिर नींद किसी करवट नहीं आती
यादें ही तो हैं, रात भर कसमसाती हैं
मै और मेरी तन्हाई के सिवा कोइ नहीं
फिर क्यूँ तेरी वफाएं गुनगुनाती हैं ?
जब जब तेरा चेहरा याद आये है
छत पे बेहया चांदनी मुस्कुराती है
ख्वाब तो देखता हूँ मै यँहा, मगर,
नींद में तू वंहा क्यूँ कुनमुनाती है
मुकेश इलाहाबादी -------------------
परछाइयां उससे ज्यादा कंपकपाती हैं
फिर नींद किसी करवट नहीं आती
यादें ही तो हैं, रात भर कसमसाती हैं
मै और मेरी तन्हाई के सिवा कोइ नहीं
फिर क्यूँ तेरी वफाएं गुनगुनाती हैं ?
जब जब तेरा चेहरा याद आये है
छत पे बेहया चांदनी मुस्कुराती है
ख्वाब तो देखता हूँ मै यँहा, मगर,
नींद में तू वंहा क्यूँ कुनमुनाती है
मुकेश इलाहाबादी -------------------
No comments:
Post a Comment