Pages

Wednesday 6 March 2013

शतरंज की बिसात के प्यादे रहे



शतरंज की बिसात के प्यादे रहे
हर  बड़े  मोहरे  से मात खाते रहे

बाद्शाहियत जिनकी फितरत थी
क़दम भर चल के बहक जाते रहे

वज़ीर, फील, और  रुख  मर  गया
फिर  भी  प्यादे से बाजी बढाते रहे

हमारे ही मोहरे बगावाती रहे तभी
कई  बार  शै  का  शिकार  होते  रहे

हमने  तो  हर  बाजी  खेल मे  लिया
लोग इसपे  सियासी  रंग  चढाते रहे  

मुकेश इलाहाबादी ---------------------

No comments:

Post a Comment