Pages

Monday, 15 April 2013

सच की कसौटी पे कसा कीजिये

 
सच  की कसौटी पे कसा कीजिये
फिर दूसरों को झूठा कहा कीजिये
अपने गिरहबान मे झांक लीजिये
तब जमाने पे दोष मढ़ा कीजिये
बेहतर है देने से दूसरों की मिसाल
दूसरों के लिये मिसाल बना कीजिये
आईने मे अपना चेहरा तो देखिये
फिर चाँद का मुह टेढा कहा कीजिये
सिर्फ अपनी ग़ज़ल सुनाते हो मुकेश
दूसरों की भी ग़ज़ल सूना कीजिये ...
मुकेश इलाहाबादी -----------------

No comments:

Post a Comment