Pages

Sunday 26 January 2014

बचपन से ही दुनियादार हो गए

बचपन से ही दुनियादार हो गए
ग़रीबी में बच्चे समझदार हो गए

खेलने खाने और पढ़ने की उम्र में
छोटे छोटे बच्चे बारोजगार हो गए

मासूमियत को भूल कर ये बच्चे
तमाम बातों के जानकार हो गए

कम्पुटर और मोबाईल के युग मे
खो खो व गुल्ली डंडा बेकार हो गए

इक्कीसवीं सदी में राम की बातें ?
सच कह के हम गुनहगार हो गए

मुकेश इलाहाबादी --------------------

No comments:

Post a Comment