Pages

Friday 27 November 2015

नियाग्रा फाल बरसता हो जैसे

जब
तुम हंसती हो
दशों दिशाओं से
इंद्रधनुषी झरने
हज़ार हज़ार तरीके से
नियाग्रा फाल बरसता हो जैसे
तब,
सूखी चट्टानों सा
मेरा वज़ूद
तब्दील हो जाता है
एक हरी भरी घाटी में
जिसमे तुम्हारी
हंसी प्रतिध्वनित होती है
और मै,
सराबोर हो जाता हूँ
रूहानी नाद से
जैसे कोई योगी नहा लेता है
ध्यान में उतर के
अनाहत नाद की
मंदाकनी में

मुकेश इलाहाबादी ----

No comments:

Post a Comment