बज़्म में तेरी मौजूदगी है
तभी तो खुश्बू खुश्बू सी है
जबसे तुझसे मिला हूँ मै
तभी से दिल में बेकली है
तू सिर्फ तू ही वज़ह, मेरी
शामो सह्र की आवारगी है
मेरी धड़कन और साँसे तू
मेरी अब तू ही ज़िंदगी है
तेरा इश्क ही पूजा मेरी
मुकेश अब यही बंदगी है
मुकेश इलाहाबादी ---------
तभी तो खुश्बू खुश्बू सी है
जबसे तुझसे मिला हूँ मै
तभी से दिल में बेकली है
तू सिर्फ तू ही वज़ह, मेरी
शामो सह्र की आवारगी है
मेरी धड़कन और साँसे तू
मेरी अब तू ही ज़िंदगी है
तेरा इश्क ही पूजा मेरी
मुकेश अब यही बंदगी है
मुकेश इलाहाबादी ---------
No comments:
Post a Comment