यूँ बेवज़ह फिरा न करो
सबसे तुम मिला न करो
लोग मसल देंगे, तुमको
फूल सा यूँ खिला न करो
इस राह में बहुत कांटे हैं
यूँ नंगे पाँव चला न करो
बेवज़ह बदनाम कर देंगे
बात बेबात हंसा न करो
बातोँ का जादूगर है, तुम
मुकेश से मिला न करो
मुकेश इलाहाबादी --------
सबसे तुम मिला न करो
लोग मसल देंगे, तुमको
फूल सा यूँ खिला न करो
इस राह में बहुत कांटे हैं
यूँ नंगे पाँव चला न करो
बेवज़ह बदनाम कर देंगे
बात बेबात हंसा न करो
बातोँ का जादूगर है, तुम
मुकेश से मिला न करो
मुकेश इलाहाबादी --------
No comments:
Post a Comment