बार बार सुलझाया बार बार उलझी
ज़ुल्फ़ तुम्हारी बड़ी बेवफा निकली
हम तो समझे सिर्फ हमी प्यासे,पर
नदी हमसे ज़्यादा, प्यासी निकली
मुकेश इलाहाबादी ----------------
ज़ुल्फ़ तुम्हारी बड़ी बेवफा निकली
हम तो समझे सिर्फ हमी प्यासे,पर
नदी हमसे ज़्यादा, प्यासी निकली
मुकेश इलाहाबादी ----------------
No comments:
Post a Comment