Pages

Friday, 5 May 2017

ये कौन सी भाषा है ?

तुम ,
मुझसे कुछ नहीं बोलती
मै- तुमसे कुछ नहीं कहता

फिर भी,
तुम्हारा अनकहा सुन लेता हूँ
तुम मेरा मौन समझ लेती हो

ये कौन सी भाषा है ?
जो बोलती है
बतियाती है - हम दोनों के बीच,

मुकेश इलाहाबादी ----------------

No comments:

Post a Comment