Pages

Saturday, 17 March 2018

इन गुलाबी आँखों में छुपे हुए दर्द का अंदाज़ा नहीं होता

इन गुलाबी आँखों में छुपे हुए दर्द का अंदाज़ा नहीं होता
आप  की तस्वीर से आप की उम्र का अंदाज़ा नहीं होता
कौन कमबख्त कहता है फूलों की उम्र फ़क़त एक दिन
आप हो कितनी बेमिशाल मिल कर अन्दाज़ा नहीं होता

मुकेश इलाहाबादी ---------------------------------------

No comments:

Post a Comment